July 9, 2017
Welcome of A New Day…
आज की तरफ देखो!
क्यूंकि यही जीवन है , यही जीवन का सार है।
इसकी छोटी सी यात्रा में
आपके अस्तित्व की तमाम सच्चाइयां बिखरी हैं :
विकास का आनंद ,
कर्म का सुख ,
सुंदरता का आकर्षण,
क्यूंकि गुजरा कल तो एक सपना है
और आने वाला कल सिर्फ एक झलक,
परन्तु आज जी भर के जी लें, तो हर गुजरा कल सुखद सपना होगा
और हर आने वाला कल आशा की झलक।
इसीलिए, अच्छी तरह से देख लो इस दिन को !
दिन के स्वागत का यही तरीका है।
0 Comment